Hindi, asked by herogongiautsav, 4 months ago

हदए गए वाक्र्ों में रेखाुंककत पद बुंद का भेद ललखखए। पानी में तैरती मछली अच्छी लगती है।

Answers

Answered by XxZeeshanarshiALLHA
0

Answer:

मछली जल की रानी है, जीवन उसका ... पानी में गोते लगाते और तैरते ... से स्वाभाविक रूप से चलने लगती है।

Answered by mehakShrgll
1

मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है.. ये कविता की पंक्तियां हैं और तुम भी इसे गाते होगे। लेकिन मछली की दुनिया के बारे में तुम कितना जानते हो, जैसे वो क्या खाती हैं, कैसे बोलती हैं, ठंड में क्या करती हैं आदि। आज इन्हीं के बारे में तुम्हें बता रही हैं मोनिका मीनल

हमेशा तैरती रहने वाली ये मछलियां सचमुच कितनी गजब की होती होंगी न। सोचो जब कभी तुम स्विमिंग के लिए जाते हो, कितनी हिदायतें मिलती हैं न बड़ों से। सावधानी से तैरना, पानी में कांटेदार पौधे होते हैं, जहरीले जंतु व पत्थरों से भी खुद को बचाना। पर क्या कभी सोचा है उस जल की रानी यानी मछली रानी के बारे में, जो अपनी जिंदगी उसी अथाह पानी में गोते लगाते और तैरते हुए काटती है। उसे तो कोई नहीं समझाता और न हिदायतें देता है।

Similar questions