Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

हथकड़ियां को गहने क्यों कहा गया है


class 9th
plss tell it's urgent..​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानी बिना भयभीत हुए अपने देश के लिए लड़ा करते थे चाहे फिर उनके खिलाफ ही कोई कदम क्यों ना उठाया जाए।

स्वतंत्रता सेनानी बिना किसी स्वार्थ के अपने देश के लिए लड़ा करते थे।

जब भी उनके खिलाफ कदम उठा के उनको हथकड़ियां पहनाई जाती थी तो वह इसने अपनी शान मानते थे।

तथा हथकड़ियों को वह अपना गहना मानते थे।

Explanation:

Hope It helps you.

Answered by AnanyaluvsBTS
2

Answer:

कवि ने इस कविता में कैदियों को कारागार में दिए जाने वाले तरह-तरह के कष्टों और दुखों की ओर भी संकेत किया है। हथकड़ियों को गहना इसलिए कहा गया है क्योंकि देश की स्वतंत्रता के लिए प्रयासरत देशभक्तों को हथकड़ियों में जकड़ दिया गया था, जो उनके लिए गहने के समान थे।

Similar questions