‘हदर्षणता बहुत दविम्र हैऔर सवणत्र सम्माि प्राप्त करतीहै|’ -रचिा केआधारपर वाक्य-भेदहै?
Answers
Answered by
1
हर्षदा बहुत विनम्र है और सर्वत्र सम्मान प्राप्त करती है।
हर्षदा बहुत विनम्र है और सर्वत्र सम्मान प्राप्त करती है। : सयुंक्त वाक्य
संयुक्त वाक्य
सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।
उदाहरण के लिए-
1. मीना बहुत बीमार थी अतः स्कूल नहीं आयी।
2. मेरी पैर पर लग गयी और दर्द होने लगा।
3. उसने बहुत परिश्रम किया किन्तु सफल नहीं हो सका।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3744502
बालक रो-रो कर चुप हो गया (संयुक्त वाक्य में बदलें)
Similar questions