हड़प्पा निवासियों की मुहावरों मुहावरों को पर किस वस्तु का सर्वाधिक अंकन मिलता है
Answers
↻ हड़प्पा निवासियों की मुहरों पर किस वस्तु का सर्वाधिक अंकन मिलता है?
➲ हड़प्पा निवासियों की मुहरों पर सर्वाधिक अंकन पीपल के वृक्ष का मिलता है।
⏩ इन्हीं मोहरो पर पीपल के वृक्ष के अंकन के बाद जिस वस्तु का सर्वाधिक का मिलता है, वो एक श्रंगी पशु का मिला है। इनमें से अधिकतर मुहरें सेलखड़ी की बनी होती थीं। अधिकतर (लगभग 68%) मुहरें हड़प्पा के मोहनजोदड़ो स्थल से मिली हैं। मोहनजोदड़ों से प्राप्त कुछ मोहरों में सुमेरियन नावों का भी चित्रांकन मिलता है। कालीबंगा से प्राप्त मुहरों पर बांध की आकृति का अंकन मिलता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
हड़प्पा की बस्तियों में नगर दुर्ग का निर्माण क्यों किया जाता था
https://brainly.in/question/46244377
हड़प्पा सभ्यता का सबसे उत्तरी भाग कौन सा है ?
https://brainly.in/question/46697200?tbs_match=1
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○