हड़प्पा सभ्यता में सिंचाई के लिए नेहरू के अवशेष कहां से मिले सिंचाई के अन्य साधन कौन-कौन से थे
Answers
Answered by
2
Answer:
ffffffffffffffffffffffgggggggggggghhhjkuy
Explanation:
xdertghjk
Answered by
1
Explanation:
- अफगानिस्तान में काम करने वाले फ्रांसीसी पुरातत्वविदों ने रूसी सीमा से लगे बैक्ट्रिया प्रांत में हड़प्पा कालीन नगर के अवशेष पाए।
- ऐ-खानम क्षेत्र में उन्हें 25-30 किमी. लंबी और 30 मी चौड़ी नहरें मिलीं। इन नहरों का पता पहले नक्शे से लगाया गया और उनका काल निर्धारण पास के कांस्य युग के अवशेषों से किया गया।
- हरियाणा में इससे पहले भी राखीगढ़ी, मीताथल और बनावली में हड़प्पाकालीन स्थल मिले हैं लेकिन फरमाना में पहली बार हड़प्पा काल के दो अलग अलग समय के अवशेष एकसाथ में मिले हैं. इतना ही नहीं, फरमाना में पहली बार बड़ी संख्या में कब्रगाहें भी मिली हैं जो उस समय के कई रीति रिवाजों के बारे में जानकारियां दे सकती हैं.
- हड़प्पा में जल-संचय के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं ? धोलावीरा :- यह गुजरात में स्थित है l यहां पर जलप्रबंधन व्यवस्था के अवशेष प्राप्त हुए है l जल प्रबंधन की प्रणाली यहां पर सबसे अच्छी तरह की जाती थी l यहां पर तालाब के साथ साथ 2 नहरों के साक्ष्य भी मिले हैं ।
Similar questions