हवाई जहाज की आकृति एक पक्षी की तरह क्यों होती है
Answers
वायुयान की आकृति पक्षी के समान इसलिए बनाई जाती है, ताकि उस पर लगने वाला वायु का कम घर्षण बल लगे।
पक्षी के शरीर की संरचना इस प्रकार होती है, कि उसकी आगे नुकीली चोंच नुकीली होती है तथा सिर गोल होता है, जिससे उसे उड़ने में आसानी होती है उस पर वायु का कम दबाव पड़ता है और कम वायु का कम घर्षण बल लगता है।
वायुयान की आकृति भी पक्षी के समान बनाई जाती है और वायुयान का आगे का भाग नुकीला और गोल बनाया जाता है, जिससे वायु द्वारा उत्पन्न घर्षण बल कम लगे और वायुयान की गति प्रभावित ना हो।
किसी भी वस्तु पर, चाहे वो किसी भी माध्यम जैसे कि वायु या तरल, में विचरण करने पर उस पर वायु अथवा तरल द्वारा वस्तु की गति के सापेक्ष घर्षण बल लगता है, जिस कारण ऊर्जा क्षय भी होता है। वायुयान की आकृति इसी घर्षणबल को कम करने तथा ऊर्जा का क्षय कम करने के लिये इस पक्षी की आकृति के अनुसार बनाई जाती है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answers:
HELLO DEAR,
हवाई वाहन को बरनौली थ्योरम के द्वारा बनाया जाता है।
जिसके पश्चात कोई भी हवाई जहाज पक्षी के आकार का होता है। इसका कारण है कि हवाई जहाज हवा में उड़ता है तब उसे कम घर्षण का सामना करना पड़े इसीलिए उसके आगे की तरह नुकीली गोल्स आकृति का हिस्सा बनाया जाता है तथा उसके पंख किसी पक्षी के बाद ज्यादा बढ़ा बनाया जाता है जिसके फलस्वरूप उसने कम घर्षण होता है तथा हवाई जहाज का बैलेंस नहीं बिगड़ता है और ईंधन की खपत कम होती है।
I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,
THANKS