Social Sciences, asked by sahilraj56746321, 3 months ago

हवाई यात्रा इतनी महंगी क्यों है​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

हवाई यात्रा अभी हमारे देश में आम नहीं हो पाई है। केवल एक खास तरह के वर्ग के लोगों द्वारा विकल्प होते हुए भी हवाई यात्राएं की जाती है। और ऐसे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी मंहगाई है। यह तो एक कारण हुआ।

दूसरा कारण है हवाई अड्डों का रख-रखाव और परिचालन व्यय। इससे संबंधित व्यय की प्रतिपूर्ति केवल हवाई यात्रा की टिकटों की बिक्री से पूरा नहीं पड़ता। अतः विलासिता कर लगाकर पूर्ति की जाती है।

हवाई यात्रा में हवाई जहाज के अंदर भी कूपन आदि स्कीमें भी चलती रहती हैं, कूपन के लकी नंबर मिलने पर हवाई अड्डे के अंदर के स्टोर्स से कोई कीमती वस्तु आकर्षक छूट के साथ खरीदी जा सकती है। ये सब वाणिज्य के तौर तरीके हैं, इनका उद्देश्य लोगों को आकर्षित करना और परिचालन व्यय पूरा करते रहना है। क्योंकि सरकार क्या-क्या और कहां-कहां अनुदान दे।

आप समझ सकते हैं कि खाने-पीने की चीजों के दाम इतने ज्यादा क्यों होते हैं।

Similar questions