Hindi, asked by simrgill614, 1 month ago

हवा का अग्नि से
अनि से samvad

Answers

Answered by bhatiamona
0

हवा और आग का संवाद :

हवा : आग बहन कैसी हो ?

आग : मैं ठीक हूँ , आग बहन , तुम बताओ ?

हवा : आज कल गर्मी का समय है , आपकी तो लोगों को जरूरत नहीं होगी ?

आग : हाँ , सही कह रही हो , आज के मस्य में हवा तुम्हारी जरूरत है सबको |

हवा : क्या बताऊं , आग बहन , मनुष्य वातावरण का संतुलन बिगाड़ कर रखा है कि मैं भी बहुत कम चलती हूँ |

आग : यह बात तो सही है , मनुष्य से सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है |

हवा : आए दिन पेड़ों को काट रहे है , इसी कारण हवा के लिए तरस रहे है |

आग : मनुष्य सर्दियों में ठंठ से बचने के लिए , आग का इस्तेमाल करते है |

हवा : यह भी बात है , मनुष्य ने अपने बचाव के लिए वातावरण को दूषित कर रहा है |

Similar questions