Geography, asked by anilcharpe512, 14 days ago

हवा का हमारे जीवन में महत्व लिखो​

Answers

Answered by chanannandiwal35
176

Answer:

पृथ्वी पर जीवन का मूल आधार सर्वप्रथम वायु (air) को दिया जाता है | जिसके द्वारा पेड़, पौधे, पशु, पक्षी, इन्सान तथा सभी जीवित प्राणी जीवन प्राप्त करते हैं । आक्सीजन के अभाव से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता की अल्प मात्रा से शरीर को अनेक प्रकार की बिमारियों द्वारा ग्रसित करके जीवन को असंतुलित कर देती है । .

Explanation:

내 이름 콴

감사☺☺☺

Answered by Chaitanya1696
5

हमें इस सवाल का जवाब देना होगा कि हवा हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है

  • हमें सांस लेने के लिए हवा चाहिए
  • पेड़ों को सांस लेने के लिए हवा चाहिए
  • हवा तापमान बनाए रखने में मदद करती है
  • वायु ऊर्जा का आपूर्तिकर्ता है।
  • हवा प्रकाश संश्लेषण में मदद करती है।

Similar questions