हवा को प्राणवायू कहा जाता हे इस पे अपने
विचार लिखिए।
Answers
Answer:
पृथ्वी पर जीवन का मूल आधार सर्वप्रथम वायु को दिया जाता है जिसके द्वारा पेड़, पौधे, पशु, पक्षी, इन्सान तथा सभी जीवित प्राणी जीवन प्राप्त करते हैं । वायु से प्राप्त आक्सीजन के द्वारा ही इन्सान का जीवन सुचारू रूप से किर्याशील है अन्यथा एक मिनट के सिमित समय में आक्सीजन प्राप्त ना होने पर इन्सान मृत्यु को प्राप्त हो जाता है । इन्सान के मस्तिक को भी आक्सीजन की पूर्ति ना होने पर वह कार्य करना बंद कर देता है तथा इन्सान कोमा के कारण बेहोश मरणासन्न अवस्था में जीवित रह जाता है । ऐसे कारण वायु की महत्वता को प्रमाणित करते हैं ।
जब हम सोते है तो शरीर के द्वारा छोड़ी गई दूषित हवा हमारे कमरे में ही रह जाती है |इस वायु से खून दूषित होता है | इसके आलावा यह हवा शरीर में आलास पैदा करती है | इन सभी रोगों को दूर रखने के लिए हमे कभी भी खिड़की , दरवाजे बंद करके नही सोना चाहिए | इन्हें खोलकर सोयें | इस वायु से खून दूषित होता है | इसके आलावा यह हवा शरीर में आलास पैदा करती है | इन सभी रोगों को दूर रखने के लिए हमे कभी भी खिड़की , दरवाजे बंद करके नही सोना चाहिए | इन्हें खोलकर सोयें | इन्सान को वायु का महत्व समझना होगा तभी इन्सान अपने जीवन को सुरक्षित कर सकेगा क्योंकि जीवन यदि जीना है तो वायु को स्वच्छ रखना भी आवश्यक है ।
Explanation:
hope it will help you :)