Hindi, asked by dhanaji999, 1 month ago

हवा कैसी है
अपने शब्दों में वर्णन करो
I want big answer
who will give my question answer I will mark the brilliant ​

Answers

Answered by chauhanreetu673
0

Answer:

यह वायुमंडल मुख्य रूप से नाइट्रोजन और ऑक्सीजन गैसों से मिलकर बना है. जब इन गैसों के अणु गति पकड़ते हैं तो उसे हवा कहा जाता है. अब सवाल कि हवा चलती कैसे है. सूर्य पृथ्वी की सतह को गर्म करता है तो इससे वायुमंडल भी गर्म होता है.हमारी पृथ्वी, गैस के अणुओं की परतों से घिरी हुई है, जिसे वायुमंडल कहा जाता है. यह वायुमंडल मुख्य रूप से नाइट्रोजन और ऑक्सीजन गैसों से मिलकर बना है. जब इन गैसों के अणु गति पकड़ते हैं तो उसे हवा कहा जाता है. अब सवाल कि हवा चलती कैसे है. सूर्य पृथ्वी की सतह को गर्म करता है तो इससे वायुमंडल भी गर्म होता है. जिन हिस्सों पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं वह गर्म हो जाते हैं और जिन हिस्सों पर तिरछी किरणें पड़ती हैं वह ठंडे रहते हैं. पृथ्वी की सतह गर्म होने से हवा भी गर्म हो जाती है. गर्म हवा ठंडी हवा की अपेक्षा हल्की होती है इसलिए ऊपर उठती है और फैलती है. उसकी जगह लेने के लिए ठंडी हवा आ जाती है. इस तरह चलती है हवा.

Explanation:

MARK BRAINLIEST

Similar questions
Math, 27 days ago