हवा में हल्के और भारी दबाव के कितने क्षेत्र बन जाते हैं
Answers
300 से 600 अक्षांशों के मध्य स्थित पवनों में पश्चिमी पवन (वेस्टरलीज़) प्रमुख पवन है जो ध्रुवों की ओर उच्च दाब क्षेत्र में बहने वाली पवन है। उत्तर गोलार्द्ध में पश्चिमी पवन दक्षिण-पश्चिम की ओर एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर-पश्चिम की ओर बहती है ये पवनें मध्य अक्षांशों से पश्चिम से पूर्व की ओर तूफानों को ले जाती हैं।
Explanation:
हवा के बहाव को पवन कहते हैं। पवनें पृथ्वी के मौसम तंत्र का महत्वपूर्ण घटक है। हवा के भार के कारण पवन चलती है। गर्म हवा की तुलना में ठंडी हवा के अधिक भारी होने के कारण ठंडी हवा का दाब भी अधिक होता है। सूर्य की ऊष्मा से हवा गर्म होकर हल्की होने पर ऊपर की ओर उठती है तब गर्म हवा के ऊपर उठने पर उसके द्वारा रिक्त किए गए स्थान पर आसपास की ठंडी और भारी हवा आ जाती है। इससे हम कह सकते हैं कि हवा सदैव उच्च दाब से निम्न दाब की ओर बहती है।