Hindi, asked by akturawte7, 5 months ago

हवा में ताज उड़ना का वाक्य में प्रयोग कीजिए ​

Answers

Answered by shishir303
38

हवा में ताज उड़ाना मुहावरे का अर्थ सहित वाक्य में प्रयोग इस प्रकार है...

हवा में ताज उड़ाना

अर्थ ► बड़े-बड़े सपने देखना, कल्पनाओं के संसार में खोये रहना, बड़ी-बड़ी कल्पनायें करना

वाक्य प्रयोग ► मोहन सोहन से बोला, काम पर ध्यान दो, ज्यादा हवा में ताज मत उड़ाओ

वाक्य प्रयोग ► राजेश पर फिल्म अभिनेता बनने का ऐसा जुनून सवार है कि हर समय बैठा-बैठा हवा में ताज उड़ाता रहता है।

स्पष्टीकरण:

मुहावरे और कहावत ऐसे वाक्यांश होते है, अपने मूल शब्दों के अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हों। मुहावरों या कहावत का प्रयोग करने से किसी बात को कहने का अंदाज बदल जाता है, और वो बात वजनदार हो जाती है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

ऐसा कोई मुहावरा जिसमें शरीर के दो अंग आते हो और शरीर के अंगों से जुड़े 20 मुहावरे लिखें।

https://brainly.in/question/10463722  

═══════════════════════════════════════════  

प्रतीक्षा, ज्ञान, दीपक से संबंधित मुहावरे।

https://brainly.in/question/10612246

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by SapnaSonwani
6

Answer:

1.हवा में ताज उड़ना- राजतंत्र की समाप्ति।

वाक्य- जनतंत्र आने पर हवा में ताज उड़ेंगे।

2. चेहरा खिल उठना- आनंदित होना।

वाक्य- प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके सूर्या का चेहरा खिल उठा।

Similar questions