Hindi, asked by sujal888833, 1 year ago

hawa ki atmakatha in hindi for strander 7th

Answers

Answered by chaudharyji85
19

वायु (Air) यानि के हवा मनुष्य इसके बिना एक मिनट तक जीवित नहीं रह सकता हवा के बिना तो मनुष्य अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकता। पृथ्वी एक ऐसा गृह है यहां पर वायु की पायी जाती है और जिस पर जीवन संभव है। हवा से मनुष्य के इलावा पेड़ ,पौधे ,पशु ,पक्षी जीवन जीते हैं। इसीलिए मनुष्य भोजन के बिना कई दिनों तक जीवित रह सकता है किन्तु हवा के बिना एक दिन भी जीवित नहीं रह सकता।

वायु एक भौतिक वस्तु है जो विभिन्न गैसों का मिश्रण होती है हवा एक पारदर्शक , स्वादहीन , रंगहीन एवं गंधहीन गैसों का मिश्रण है। वायु में सबसे अधिक 78 प्रतिशत नाइट्रोजन होती है 21 प्रतिशत आक्सीजन , 0 .03 प्रतिशत कार्बोनडाईऑक्साइड होती है तथा 0.97 प्रतिशत अन्य गैसे होती है। हवा में भार होता है धरातल के प्रति इकाई क्षेत्र में हवा जो असर डालती है उसे वायुदाव कहा जाता है वायु के भार की विभिन्नता के कारण ही वायु एक स्थान से दुसरे स्थान की तरफ चलने लगती है वायु अधिक दवाब वाले क्षेत्र से कम दवाब वाले क्षेत्र की तरफ चलती है।

Similar questions