Hindi, asked by diwakarmani8959, 6 months ago

Hawa me taaj udna ka muhawron ka arth likhker vakya prayog

Answers

Answered by meenatchimeerarajend
0

Explanation:

हवा उड़ना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – शहर में हवा उड़ी थी कि आतंकवादी घुस आए हैं बाद में पता चला वह झूठी थी।

वाक्य प्रयोग – बस में हवा उड़ी की बस में सांप है। यह सुनते ही सब यात्री उतर गए।

वाक्य प्रयोग – रेलवे स्टेशन पर हवा उड़ी कि लावारिस बैग मिला है। जिससे वहां भगदड़ मच गई।

वाक्य प्रयोग – एक बार हमारे गाँव में हवा उड़ी थी कि एक पहुँचे हुए महात्मा आए हैं, जो कि सच थी।

दुनिया की हवा लगना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – हेमंत जब से गाँव छोड़ कर शहर में पढ़ाई करने के लिए गया है तबसे उसे दुनिया की हवा लग गई है। वाक्य प्रयोग – हमें कभी भी अपने आप को दुनिया की हवा नहीं लगानी चाहिए क्योंकि सच्चाई और ईमानदारी ही सफलता का एक मात्र रास्ता है।

Similar questions