Hindi, asked by aradhyakri, 10 months ago

Hawaiian udana muhavare ka Arth aur wakya​

Answers

Answered by jayathakur3939
15

मुहावरा - हवाइयाँ उड़ना

अर्थ – घबरा जाना

वाक्य – मास्टर जी को आता देख कर राम के चेहरे पर हवाइयाँ उडने लगी |

मुहावरे ऐसे वाक्य होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। हम मुहावरों का प्रयोग करके  अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से सबके सामने रख सकते हैं |

Answered by mayankanejaca89
4

मुहावरा - हवाइयाँ उड़ना

अर्थ – घबरा जाना

वाक्य – मास्टर जी को आता देख कर राम के चेहरे पर हवाइयाँ उडने लगी |

मुहावरे ऐसे वाक्य होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। हम मुहावरों का प्रयोग करके  अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से सबके सामने रख सकते हैं |

Similar questions