Science, asked by ssakshichaturvedi02, 5 months ago

HE V पॉजिटिव व्यक्तियों को ART
सेन्टर STI दवाइयां किस शुल्क में प्रदान की जाती है ​

Answers

Answered by siddharthshekhar16
0

Answer:अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित पोषण आवश्यक है। एच. आई.वी. संक्रमण संयुक्त रूप से कुपोषण को बढ़ावा देता है, भूख, भोजन के शोषण और चयापचय पर प्रभाव डाल कर। कुपोषण के कारण अवसरवादी संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही एच आई वी को एड्‌स का रूप धारण करने में बढ़ावा मिलता है, रोग बढावा मिलता है, रोग बढ़ता है और दैनिक जीवन प्रत्याश तथा उत्पत्ति एवं संरक्षा की योग्यता में गिरावट आती है। अतः शीघ्र हस्तक्षेप करने से और पौष्टिक आवश्यकताओं पर ध्यान देने से दीर्घकालीन लाभ प्राप्त हो सकता है। एच. आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों की पौषणिक और खाद्य सम्बंधी जरूरतें अलग होती है क्योंकि इन्हें अवसरवादी संक्रमण की ओर अपनी प्रतिरक्षिता को बलवान बनाना पड़ता है। उचित पोषण केवल पर्याप्त भोजन की उपलब्धि पर निर्भर नहीं करता है। परन्तु स्वास्थ्य के लिए लाभदायक खाद्य पदार्थों की जानकारी अतिआवश्यक है। अतः पोषण शिक्षा एवं सलाह दोनों ही एच. आई.वी. सक्रंमित व्यक्तियों के इलाज और देख-रेख के अटूट हिस्से हैं।

Explanation:

Similar questions