Hindi, asked by Vireqwerryuiop, 7 months ago

Heera aur Moti ke panch panch gun

Answers

Answered by hritiksingh1
12

Answer:

मोती उग्र व क्रोधित स्वभाव वाला था ।

वह परोपकारी भी था । उसने कांजीहौस के जानवरो की सहायता की ।

हीरा और मोती की मित्रता बहुत गहरी थी । वे एक दूसरे को चाट कर अपनी मित्रता प्रकट करते थे ।

खेत में हल चलते समय दोनों की थी कोशिश रहती थी कि दूसरे पर जायदा भर न हो ।

हीरा की पिटाई से दुखी मोती हल लेकर भागा जिससे हल टूट गया ।

वे दोनों सहृदय थे । वे छोटी लड़की की चिंता करते हैं ।

Answered by shayani462
5

Answer:

मोती और हीरा के गुण-

1. मोती का स्वभाव उग्र होते हुए भी दयालु था I

2. मोती सच्चा मित्र था और वह मुसीबत के समय कभी भी अपने मित्र को अकेला नहीं छोड़ता था l

3..मोती परोपकारी और बुद्धिमान है इसीलिए उसने इस कांजी हाउस में बंद सभी जानवरों की जान बचाई l

4.मोती साहसी है वह हीरा की मदद से सांड को पराजित करता है

5.मोती अत्याचार का विरोध करता है इसीलिए कांजी हाउस की दीवार तोड़ कर उसने विरोध को प्रकट किया है l

hope it helps you dear ✌️✌️✌️

Similar questions