Hindi, asked by dnyana93, 1 year ago

Helen Keler information in Hindi

Answers

Answered by Prefeena
5
हेलेन केलर का जन्म 27 जून 1880 को अमेरिका के अलाबामा राज्य में हुआ था। वह अमेरिका की एक प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता, लेखिका और शिक्षिका थीं। हेलेन केलर के पिता का नाम ऑर्थर केलर और माता का नाम केट एडम्स था। 1882 में वह बीमार पड़ गयी जिससे उनके देखने, सुनने, बोलने की क्षमता चली गयी। जब हेलेन 7 वर्ष की हुई तब उनका परिचय ऐनी सुवेलिन से हुआ जो उनकी शिक्षिका बनी। ऐनी सुवेलिन ने अपने अथक परिश्रम से हेलेन केलर कॉल ब्रेल लिपि पढ़ना सिखाया।  हेलेन केलर ने कैंब्रिज स्कूल फॉर यंग लेडी में और फिर में रैडक्लिफ कॉलेज में प्रवेश लिया। सन 1904 में वह कला से स्नातक करने वाली विश्व की पहली दृष्टिहीन बाधिर महिला बनी। उनमें किसी के होठों को स्पर्श कर लोगों की बातचीत समझने का असाधारण गुण था।उन्होंने अपना जीवन अपने जैसे दूसरे विकलांग बच्चों की सहायता करने में समर्पित कर दिया। उन्होंने अमेरिका और दुनिया भर में महिलाओं के मताधिकार के लिए आवाज़ उठाई। हेलेन केलर की मृत्यु 1 जून 1968 को हुई ,वह एक मजबूत इरादों वाली महिला थीं। 


Similar questions