Hindi, asked by Anonymous, 8 months ago

Hello everyone!!!! I need a help!!! I need a poem on camera in hindi!!! please don't send poems from text books!!!!! I really need it!!!!! Help me out!!!!!!!!​

Answers

Answered by khadijahzarrah
2

Poem in hindi.

आई ड्रीम ए वर्ल्ड

मैं एक ऐसी दुनिया का सपना देखता हूं जहां आदमी हो कोई दूसरा आदमी नहीं फटेगा,

जहां प्रेम पृथ्वी को आशीर्वाद देगा और शांति के पथ पर चलते हुए मैं एक ऐसी दुनिया का सपना देखता हूं जहां सभी जानेंगे मधुर स्वतंत्रता का मार्ग,

जहाँ लालच अब आत्मा को नहीं बहाता और न ही अविश्वास हमारे दिन को उड़ा देता है।

एक ऐसी दुनिया जिसका मैं सपना देख रहा हूँ जहाँ काला या सफ़ेद, जो भी हो,

धरती की अमानत बाँटेंगे और हर आदमी आज़ाद है, जहां मनहूसियत सिर झुकाएगी और खुशी,

एक मोती की तरह इस तरह के सपने, मेरी दुनिया के सभी मानव जाति की जरूरतों को पूरा करता है!

HOPE THIS ANSWER HELPS YOU PLZZ VERIFY MY ANSWER.. as well as follow me if this is helpful for you.......

Answered by Anonymous
2

Answer:

मैं बोला-यह क्या है चक्कर

छिपा हुआ क्या इसमें पेंटर?

चित्र खींचता बिल्कुल वैसा

मोटा-पतला जो है जैसा।

हँसकर बोले चाचा-छोटू,

वही रहा बुद्धू का बुद्धू!

है प्रकाश-छाया का खेल

बना उसी से सुंदर मेल।

कागज पर आ जाता रूप,

मन कह उठता-क्या ही खूब!

फूलों की सुंदर फुलवारी

हँसती खिल-खिल क्यारी-क्यारी,

कोयल, कौआ या गौरेया

दादा, अम्माँ बड़के भैया।

क्लिक करते ही खिंच आएँगे,

अपनी छाप दिखा जाएँगे।

खोटा-खरा जहाँ भी जैसा,

चित्र आएगा बिल्कुल वैसा,

चाहे कह लो इसको नकली,

मात करेगा लेकिन असली।

जैसी शक्ल, हू-बू-हू चित्र,

समझो इसको अपना मित्र!

Similar questions