Hindi, asked by siddhant1234569, 1 year ago

Hello friends,
Good morning:)
Can I get a compo on "Mobile se labh-hani" in Hindi.
It's urgent.​

Answers

Answered by RIANAARMY
4

sayad ye thume madadh karga

Attachments:
Answered by KrystaCort
3

मोबाइल के लाभ और मोबाइल की हानियाँ

Explanation:

हमारे जीवन में मोबाइल एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। मोबाइल ना केवल मनुष्य के जरूरतों की पूर्ति करता है बल्कि यह उनके जीवन का एक साधन ही बन गया है। मोबाइल के जहां कई लाभ है तो वहीं इसकी कई सारी हानियाँ भी है।  

मोबाइल के लाभ:

  • मोबाइल से हम अपने दूरदराज के रिश्तेदारों और मित्रों से बात कर संपर्क में रह पाते हैं।
  • मोबाइल के जरिए किसी भी सूचना को हम बिना समय बर्बाद किए अपने रिश्तेदारों और मित्रों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
  • मोबाइल से सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ता।
  • मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर विश्व के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी मिनटों में हासिल कर सकते हैं।

मोबाइल की हानियाँ:

  • मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण लोगों को दृष्टि संबंधी रोगों का सामना करना पड़ता है।
  • मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण छोटे उम्र के बच्चों को कम उम्र में ही चश्मा लग रहा है।
  • मोबाइल जल्दी मिल जाने के कारण बच्चे शिक्षा से दूर हो मोबाइल में अश्लील वीडियो आदि देखते हैं।  
  • बच्चों के साथ-साथ मोबाइल का उपयोग आज हर आयु वर्ग के लोग कर रहे हैं जिस कारण देश अंधकार की ओर बढ़ रहा है।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

https://brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

https://brainly.in/question/13963929

Similar questions