hello friends it is my brother's homework please write an eassay on best friend in HINDI
Answers
Answer:
here is your answer
Explanation:
मेरे सबसे अच्छे दोस्त का नाम ज्योति है। वो मेरी अच्छी दोस्त है और मेरा बहुत ध्यान रखती है। वो मुझसे अच्छा व्यवहार करती है और हमेशा मदद करती है। मैं उससे क्लास 6 में मिला और फिर हम दोनों अच्छे दोस्त बन गये। वो मेरी सच्ची दोस्त है क्योंकि वो मुझे अच्छे से समझती है और मेरी हर ज़रुरतों का ध्यान रखती है। मैं उसे बहुत पसंद करता हूँ। मेरा इसके पहले तक उसके जैसा कोई दोस्त नहीं था।
वो मेरे घर आती है और मैं भी उसके घर जाता हूँ। हमारे अभिभवाक हम दोनों को बहुत प्यार करते हैं और हमारी दोस्ती को पसंद करते हैं। वो मेरे लिये अनमोल है और मैं कभी उसकी दोस्ती को खोना नहीं चाहता। जब कभी-भी मैं क्लास में नहीं आ पाता, वो बचे हुए सभी क्लास और गृह कार्य को पूरा करने में मेरी मदद करती है।
मेरा अच्छा दोस्त
वो कई सारी बातों में मेरी तरह ही है। वो कभी मुझसे बहस नहीं करती और कोई भी बात अच्छे से समझाती है जिसमें मैं फँस जाता हूँ। वो बहुत खुले दिमाग की लड़की है और कभी-भी मेरे गलत व्यवहार से बुरा नहीं महसूस करती। वो स्वाभाव से बहुत मनोरंजक है और खाली समय में अपनी बातों और मजाक के द्वारा मुझे हँसाती है। वो बहुत प्यारी और आकर्षक है, और सभी को अपने बात करने के तरीके और मुस्कान से आकर्षित कर लेती है।
क्लासरुम और परीक्षा में वो मुझे हमेशा अच्छा करने के लिये प्रेरित करती है। वो खेल और अकादमिक क्रियाओं में अच्छी है। वो अपने हर कठिन कार्यों को ठीक तरीके से करने के लिये मुझसे सलाह लेती है। अपने कठिन समय में हम दोनों हर चीजों को आपस में बाँटते हैं। हम दोनों क्लास टेस्ट और मुख्य परीक्षा में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
Dear matee...❤
ANSWER..
मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My best friend Essay in Hindi)
हम दोनों मित्र साथ साथ विद्यालय जाती हैं एक दूसरे की पढ़ाई में मदद करते हैं आशीष बहुत ही सरल एवं विनम्र स्वभाव का छात्र है उसके बोलने का तरीका बहुत ही मधुर है जो हर किसी का आसन से हृदय जीत सकता है यही कारण है कि वह मेरा परम मित्र है .आशीष की और मेरी आदतें भी मिलती-जुलती है हम दोनों को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है हम रोज शाम को दोनों स्टेडियम में क्रिकेट खेलने जाते हैं. वह हमारी कक्षा में हमेशा प्रथम आता है आशीष काफी होनहार और होशियार लड़का है. भाई अपने माता पिता की सारी बातें मानता है. आशीष हर उठ कर अपने माता पिता की चरण स्पर्श करता है.
शारीरिक तौर पर भी वह काफी मजबूत है वह रोज सुबह उठकर व्यायाम करता है. मैं भी उसे अपने हृदय से पसंद करता हूं और उसके बारे में एक भी बुरा शब्द नहीं सुन सकता हूं. यदि कोई उसके बारे में कुछ भी गलत कहता है तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं.हमें अपने जीवन काल में कम से कम एक परममित्र की आवश्यकता जरूर होती है, इसलिए हमें एक ऐसा मित्र बनाना चाहिए जिससे हम दिल खोल कर बातें कर सकें. जो हमारी हमेशा मदद करने को तैयार हो. कहा जाता है कि सच्चा मित्र भगवान का तोहफा होता है. मुझे मेरे और मेरे मित्र की दोस्ती पर गर्व है.
Hoping that this answer is helpful...Mark as brainliest if you find soo..❤
don't forget to follow..✌