Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

hello friends. May anyone tell me the explanation and the uses of avikari sabd? (from pad parchay)

Answers

Answered by Anu726
1

अव्यय ( अविकारी शब्द )

अविकारी शब्द का अर्थ : - 
जिन शब्दों जैसे क्रियाविशेषण ,
संबंधबोधक ,समुच्चयबोधक , तथा विस्मयादिबोधक आदि के स्वरूप में किसी भी कारण से परिवर्तन नहीं होता, उन्हें अविकारी शब्द कहते हैं। अविकारी शब्दों को अव्यय भी कहा जाता है।

अव्यय - अव्यय वे शब्द हैं -

जिनमें लिंग ,पुरुष ,काल आदि की दृष्टि से कोई परिवर्तन नहीं होता, 
जैसे - यहाँ ,कब, और आदि।

अव्यय शब्द पांच प्रकार के होते हैं -

1 - क्रियाविशेषण - धीरे -धीरे , बहुत 
2 - संबंधबोधक - के साथ , तक 
3 - समुच्चयबोधक - तथा , एवं ,और 
4 - विस्मयादिबोधक - अरे ,हे 
5 - निपात - ही ,भी 


hope it helps..............


Anonymous: thanks any .
Anonymous: sorry anu.
Anu726: welcome
Anu726: thank you for marking as brainliest
Anonymous: Welcome .
Similar questions