Hindi, asked by purimona82, 8 months ago

HELLO MATES GOOD. EVENING
can u tell me a nibhand on shararik swachta for 2nd class..... remember only for 2 class in hindi

as mei google pe search kar rhe hun mil he nhe rha hai
pleas follow me pleas aur answer bhe kr dena bhaye pleas.....​

Answers

Answered by samirpanchal0092
5

Explanation:

शारीरिकस्वच्छता के साथ वैचारिक स्वच्छता भी जरूरी है। शिक्षकों विद्यार्थियों को जीवन में वैचारिक स्वच्छता भी रखनी चाहिए। यह बात एसपी कालूराम रावत ने रविवार को मेवाड़-वागड़-मालवा जनजाति समाज संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वच्छ भारत अभियान के शुभारंभ समारोह में कही। इस दौरान सभी अतिथियों ने आश्रम छात्रावासों में साफ-सफाई भी की।

समारोह के मुख्य अतिथि एसपी कालूराम रावत ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को जीवन पर्यन्त जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है। वैचारिक स्वच्छता रहेगी तो मनुष्य को जीवन में काफी लाभ होता है।

विशिष्ट अतिथि सीकर के प्रादेशिक परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर मन्नालाल रावत ने कहा कि इस तरह के अभियान स्वच्छ समाज स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष हीरालाल कटारा, निरंजन दरंगा भी मौजूद थे। संस्थान के जिला प्रभारी धनराज मीणा ने बताया कि इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश मीणा ने किया। इस दौरान संस्थान के पूंजीलाल मीणा, धीरजमल मीणा, शंकरलाल मीणा, रवि मीणा, गोपाल मीणा, गौतमलाल मीणा, देवीलाल मीणा, नीरज कुमार मीणा, प्रेम शंकर मीणा, मंगल सिंह मीणा, बाबूलाल मीणा आदि भी मौजूद थे।

आश्रम छात्रावासों में की सफाई

समारोहके बाद अतिथियों के साथ संस्थान के पदाधिकारियों सदस्यों ने दल बना कर प्रतिभावान आश्रम छात्रावास, आश्रम छात्रावास, आश्रम छात्रावास बालिका, मां शारदे बालिका छात्रावास, एकलव्य मॉडल बालिका छात्रावासों में जाकर छात्रावास परिसरों रसोईघरों की सफाई की।

प्रतापगढ़ . छात्रावासमें सफाई करते एसपी कालुराम रावत।

प्रतापगढ़ . स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित छात्र। इनसेट में संगोष्ठी को सम्बोधित करते एसपी कालूराम रावत।

please mark me brainlist ,

*hope you will understand☺️*

Answered by 83seemasoni
0

ye lijiye madam

first u follow me (〒﹏〒)

Attachments:
Similar questions