Hindi, asked by saniya0600, 11 months ago

Hello mates(◍•ᴗ•◍)❤

Write in brief about the birth/death and accomplishments of LAL BAHADUR SHASTRI **IN HINDI**​

As soon as pssbl plz(◍•ᴗ•◍)❤

Answers

Answered by Anonymous
11

first of all I say thank you to my friend to give this opportunity to me ❤️

❤️लाल बहादुर शास्त्री एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रुप में काम किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के स्वाधीनता संग्राम में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। महात्मा गाँधी की तरह ही लाल बहादुर शास्त्री का जन्म भी 2 अक्टूबर को ही हुआ था।

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था, यह तो हम सब जानते है कि 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती का कार्यक्रम देश भर में बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन 2 अक्टूबर का यह दिन हमारे देश के दो महापुरुषो को समर्पित है। इस दिन सिर्फ गाँधी जी की ही नही लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जंयती मनाई जाती है। इस दिन लोग गाँधी जी के विचारों के साथ शास्त्री जी के देशप्रेम और त्याग को भी याद करते हैं। 2 अक्टूबर का यह विशेष दिन हमारे देश के दो महान नेताओं को समर्पित है, जो हम करोड़ो भारतीयों के प्रेरणा स्त्रोत हैं।

लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव

गाँधी जयंती के तरह ही लाल बहादुर शास्त्री जयंती भी देश भर के विद्यालयों, कालेजों और कार्यलयों में मनाई जाती है। इस दिन विद्यालयों में एक ओर जहां कई बच्चे गाँधी जी की वेषभूषा धारण करके आते हैं, वही कई बच्चे लाल बहादुर शास्त्री का वेष धारण करके उन्हें प्रसिद्ध नारे जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हुए आते हैं।

इसके साथ ही इस दिन कई सारे प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है, इन प्रतियोगिताओं में लाल बहादुर शास्त्री जी से जुडे कई सवाल पुछे जाते है तथा उनके महान कार्यों और कठिन संघर्षो पर भाषण दिये जाते है। एक तरह से इस विद्यालयों, कार्यलयों, आवासीय स्थानो तथा अन्य जगहों पर लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

निष्कर्ष

2 अक्टूबर का यह दिन हम भारतीयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन हमारे देश के दो महान व्यक्तियों का जन्म हुआ था। जिन्होंने देश के आजादी और विकास में अपना अहम योगदान दिया, इसलिए यह दिन हमारे लिए दोहरे उत्सव का दिन है।

⏩ I hope it help you ❤️

Answered by Anonymous
3

Explanation:

✨Lal Bahadur Shastri studied in East Central Railway Inter College in Mughalsarai and Varanasi.

✨He completed his graduation from the Kashi Vidyapeeth in 1926.

✨ He was given the title “Shastri” meaning “Scholar” by Vidya Peeth as a part of his bachelor’s degree award.

✨But this title got into his name. Shastri was very much influenced by Mahatma Gandhi and Tilak.

Similar questions