Hindi, asked by CadburyDarling, 5 hours ago

Hello Users,
↪ Subject : Hindi
↪ Class : 8
----------------------
↪ Question~
(1) कोई एक कहानी भिखखए जिसकी शब्द सीमा अधिकतम 200 शब्द तक हो.

(2) समय का सदपुयोग करने वाला व्यक्ति महान बन जाता है इस पर अपने विचार व्यक्त
कीजिए.

(3) अपने मित्र से हुई बातचीत को संवाद के रूप में भिखखए.

↣ Please attempt all the questions.
↣ Spammed and Irrelevant Answers will be reported.
↣ The best answer will be marked as Brainliest.
↣ Thank you!​

Answers

Answered by SugarBae
4

कोई एक कहानी लिखिए जिसकी शब्द सीमा अधिकतम 200 शब्द तक हो l

कोई एक कहानी लिखिए जिसकी शब्द सीमा अधिकतम 200 शब्द तक हो l ⟹ किसान की सूझबूझ

एक गांव में रामू नाम का एक लड़का रहता था l वह बहुत मेहनत और लगन से खेतों में काम करता था l एक दिन वह खेतों में काम कर रहा था l काम करते-करते वह थक गया और फिर उसने सोचा कि क्यों ना कुछ खाने चलें l उसके खेतों के पास ही एक मिठाई की दुकान थी l उसको बहुत ही भूख लगी थी इसलिए वह मिठाई की दुकान के पास चला गया l मिठाई की दुकान के पास जाते ही, उसे बहुत अच्छी मिठाइयों की खुशबू आने लगी l वह मिठाइयों को खाना तो बहुत चाहता था लेकिन उस दिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे l ऐसे में वह मिठाई खरीद नहीं सकता था, तब वह कुछ देर वहीं खड़े होकर मिठाइयों की सुगंध का आनंद लेने लगा। वह काफी देर तक ऐसे ही मिठाइयों की सुगंध लेता रहा l परंतु कुछ देर बाद जब यह बात मिठाई वाले को पता चली , तब उससे किसान की खुशी देखी नहीं गई, वह किसान के पास गया और बोला, पैसे निकालो। फिर किसान अपने मन में सोच रहा था कि मैंने तो मिठाई खाई भी नहीं, तो फिर पैसे क्यों देना l किसान हैरान हुआ और बोला कि मैंने तो मिठाई नहीं खरीदी और न ही चखी है फिर पैसे किस बात के ? हलवाई बोला, भले ही तुमने मिठाई नहीं ली हो, लेकिन मेरी बनाई मिठाई की खुशबू का आनंद तो लिया है। फिर हलवाई ने कहा तुम्हें मिठाई के पैसे देने ही होंगे, क्योंकि मिठाई की खुशबू लेना मिठाई खाने के बराबर है l इसके बाद किसान पहले तो थोड़ा घबरा गया लेकिन फिर थोड़ी देर बाद उसने सूझबूझ से काम लिया l उसने अपनी जेब से थोड़े सिक्के निकाले और उन्‍हें दोनों हाथों के बीच में डालकर खनकाया। अब खनकाने के बाद किसान अपने रास्ते जाने लगा। फिर हलवाई बोला अरे भाई कहां चले ! जल्द से जल्द मेरे पैसे निकालो वरना पुलिस को बुला लूंगा l फिर किसान ने बिना घबराए कहा, जैसे मिठाई की खुशबू का आनंद लेने मिठाई खाने के बराबर ही है, वैसे ही सिक्कों की खनक सुनना भी पैसे लेने के बराबर ही है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

समय का सदपुयोग करने वाला व्यक्ति महान बन जाता है, इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए l

⟹ यह बात शत प्रतिशत सच है कि समय का सदपुयोग करने वाला व्यक्ति महान बन जाता है l आजकल दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति हैं, वह सब समय का सदुपयोग करके ही दुनिया में आगे बढ़े हैं l महात्मा गांधी ने अपने जीवन में 'समय' को सबसे अधिक महत्व दिया था l उन्होंने जीवन की सफलता का आधार समय को ही बताया है l समय प्रकृति के द्वारा दिया गया एक ऐसा उपहार है जिसके गुजरने के बाद मनुष्य केवल हाथ ही मलता रह जाता है l हम सभी ने यह बात तो सुनी ही होगी, जो क्षण चला जाता है वह कभी लौटकर नहीं आता l उचित समय बीत जाने पर किया गया कोई भी कार्य न तो महत्वपूर्ण होता है और न ही सफल हो पाता है l सफलता के लिए हमें समय के प्रत्येक क्षण का सदपुयोग करने की आदत डालनी चाहिए l जीवन क्या है, कभी भी धोखा दे सकता है, इसलिए हमें समय को बर्बाद करके अपने आप को धोखा नहीं देना चाहिए l जो व्यक्ति समय को धोखा देता है समय अपना बदला उससे जरूर लेता है l उस समय मनुष्य के पास कोई विकल्प नहीं बचता और वह बहुत परेशान हो जाता है l ऐसे मनुष्य के लिए एक मुहावरा है; अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत l अंत : हमें समय का सदपुयोग करना चाहिए तथा हमें कभी भी यह नहीं भूलना चाहिए कि समय तो हमारे लिए जीवन है l

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अपने मित्र से हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए l

अपने मित्र से हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए l राहुल : नमस्ते राघव ! तुम्हें तुम्हारे परीक्षा के नंबरों के बारे में पता चल गया ?

राघव : हां दोस्त ! अभी स्कूल से वापस आया हूं l आज तो अध्यापक ने मेरे पिता जी से मेरी बहुत सारी शिकायतें की l

राहुल : क्यों भाई अध्यापक ने तुम्हारी शिकायतें क्यों लगाई ? क्या तुम्हारे नंबर अच्छे नहीं आए ?

राघव : हां ! मैं तो केवल दो ही परीक्षाओं में पास हो पाया हूं l जिसके कारण आज अध्यापक बहुत अप्रसन्न थे l

राहुल : मैं तो तुझे पहले से ही बोल रहा था, थोड़ी बहुत पढ़ाई कर ले l लेकिन तुमने तो मेरी एक भी बात न मानी l

राघव : मैं बहुत दुखी हूं ; सारे कक्षा के बच्चे अब मेरा मजाक उड़ाएंगे l

राहुल : अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत l अब तू दुखी मत हो, आगे से ध्यान देना l हमें हमेशा पढ़ाई को मन लगाकर करना चाहिए l

राघव : तू बिल्कुल ठीक कह रहा है; मैं आगे से पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से करूंगा l

Answered by riyakaushik22
0

Answer:

hopes it will help you

.xD

Attachments:
Similar questions