help me friends for Hindi work only 1 and 4 part
Attachments:
Answers
Answered by
1
Hey Diya
Your question (iv) answer is
नयी कॉलोनी जबलपुर दिनांक: 10/06/2018
प्रिय अतुल
आशा है तुम वहां हॉस्टल में खुश होगे और मन लगाकर पढ़ रहे होगे। पहली बार तुम घरवालों से अलग रह रहे हो, अपना ध्यान रखना और सही काम में मन लगाना। तुम तो जानते हो कि जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना कितना जरुरी है। दुनिया के महान व्यक्तियों की जीवनी से पता चलता है कि उन लोगों ने कितनी मेहनत करी जिससे वे बड़े नामी व्यक्ति बन सके।
परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है। हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को न भूलना। आलसी लोग जीवन में कुछ नहीं प्राप्त कर पाते हैं और सिर्फ अपने भाग्य को दोष देते हैं पर कर्मवीर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर लेते हैं और सफल होते हैं।
इसलिए तुम भी परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ। प्यार सहित तुम्हारा मित्र शिवम
If it helps you mark me as brainlist
Thanks
Have a great day
Your question (iv) answer is
नयी कॉलोनी जबलपुर दिनांक: 10/06/2018
प्रिय अतुल
आशा है तुम वहां हॉस्टल में खुश होगे और मन लगाकर पढ़ रहे होगे। पहली बार तुम घरवालों से अलग रह रहे हो, अपना ध्यान रखना और सही काम में मन लगाना। तुम तो जानते हो कि जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना कितना जरुरी है। दुनिया के महान व्यक्तियों की जीवनी से पता चलता है कि उन लोगों ने कितनी मेहनत करी जिससे वे बड़े नामी व्यक्ति बन सके।
परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है। हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को न भूलना। आलसी लोग जीवन में कुछ नहीं प्राप्त कर पाते हैं और सिर्फ अपने भाग्य को दोष देते हैं पर कर्मवीर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर लेते हैं और सफल होते हैं।
इसलिए तुम भी परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ। प्यार सहित तुम्हारा मित्र शिवम
If it helps you mark me as brainlist
Thanks
Have a great day
Anonymous:
your all questions solved quickly by this app
Similar questions