Hindi, asked by thakorneel391, 3 months ago

help me in hindi plz

Attachments:

Answers

Answered by vaishnavinaik30
1

Answer:

1)बेचारे किसान कुछ न कर पाए। इसे कहते हैं – जिसकी लाठी उसकी भैंस। लोकोक्ति का वाक्य प्रयोग – कंपनी में भले ही कितनी रिक्तियां निकले नियुक्ति उसी की होगी जिसकी सिफारिश होगी। क्योंकि जिसकी लाठी उसकी भैंस का जमाना है।

2)खोदा पहाड़ निकली चुहिया का अर्थ है ' अधिक परिश्रम किन्तु लाभ कम '। वाक्य प्रयोग- दो महीने से सोने के लालच में सारे घर को खोद डाला लेकिन मिला मात्र चाँदी का एक सिक्का, यही होता है खोदा पहाड़ निकली चुहिया।

3)दूर के ढोल सुहावने होना या लगना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग – वाक्य प्रयोग – हिंदी सिनेमा की रौनक देख कर सब मोहित हो जाते है लेकिन वहां नाम बनाने में बहुत संघर्ष करना पड़ता है, दूर के ढोल हमेशा सुहाने ही लगते हैं।

4)मुहावरा स्प्ष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है। प्रयोग- यदि मैं छोटे होने के नाते यह कहूँ कि आप बड़े होने नाते अच्छी शिक्षा नहीं दे रहे हो तो छोटा मुँह बड़ी बात होगी।

5)लाठी टूटे न साँप मरे लोकोक्ति (मुहावरे) का वाक्य प्रयोग :-

लोकोक्ति का वाक्य प्रयोग – – कम सैलरी की वजह से वह विद्यालय से जाना तो चाहता था पर छात्रों का नुकसान भी नहीं करना चाहता वह कुछ ऐसा उपाय चाहता था जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे।

I hope this answer may help u friend

plz mark as brainilist answer

Similar questions