Help me please
प्रश्न 1. नीचे दिए गए वाक्यों के रिक्त स्थानों को उपयुक्त मुहावरों से पूरा
(क) सिपाही की••••होते ही मोटर का चालान रद्द हो गया।
(ख) तुम मेरे साथ रहो, तुम्हारा••••न होगा।
(ग) डाकुओं ने पुलिस को डट कर•••पर अंत में उनके .....गए।
(घ) दिव्या को जब पुरस्कार मिला तो वह .....समाई।
(ङ) कपट व्यवहार का .....ही उस पर••••पड़ गया।
Answers
(क) सिपाही की••••होते ही मोटर का चालान रद्द हो गया।
सिपाही की नजरों से ओझल होते मोटर का चालान रद्द हो गया।
(ख) तुम मेरे साथ रहो, तुम्हारा••••न होगा।
तुम मेरे साथ रहो, तुम्हारा बाल भी बांका न होगा।
(ग) डाकुओं ने पुलिस को डट कर•••पर अंत में उनके .....गए।
डाकुओं ने पुलिस को डट कर छकाया पर अंत में उनके आगे धर लिये गए।
(घ) दिव्या को जब पुरस्कार मिला तो वह .....समाई।
दिव्य को जब पुरुस्कार मिला तो वह फूली न समाई।
(ङ) कपट व्यवहार का .....ही उस पर••••पड़ गया।
कपट व्यवहार का पालन ही उस पर भारी पड़ गया।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
कुछ अन्य संबंधित प्रश्नों के लिंक....
https://brainly.in/question/13390918
उचित मुहावरे द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये
═══════════════════════════════════════════
https://brainly.in/question/15090205
प्रश्न में दिये गये रिक्त स्थानों की उचित मुहावरों द्वारा पूर्ति इस प्रकार होगी, उनका अर्थ भी दिया है...
जंगल में शेर को देखते ही मेरे होश उड़ गए |