Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

help me to do this....

Attachments:

Answers

Answered by Rudra111
2
रेम नगर
फरीदाबाद
दिनांक :

प्रिय अनुज,
सदा खुश रहो।

हम यहाँ कुशलतापूर्वक हैं। आशा है कि तुम भी सपरिवार सकुशल होगे। तुम्हारे पत्र से पता चला कि तुम्हें शिकार और फोटोग्राफी का शौक है तथा तुमने कई साहसी कार्य किए हैं। ये सारी बातें मुझे समाचार-पत्र के द्‌वारा पता चलीं। पढ़कर गर्व हुआ। मित्र, शिकार का शौक तो अच्छा है लेकिन यह सिर्फ़ शौक तक ही सीमित रहे तो ठीक है। असहाय जीवों पर निशाना लगाना सही नहीं है। पशुओं का शिकार करना कोई महान कार्य नहीं है। सरकार ने वन्यजीव संरक्षण योजना बनाई है। पशुओं को संरक्षण दिया जा रहा है। यदि ऐसे ही शिकार होते रहे तो जंगल पशु-पक्षी विहीन हो जाएँगे। वनों के प्राक्रुतिक वातावरण में उन्हें विचरते देखना कितना अच्छा लगता है। तुमने तो पढ़ा होगा कि किस तरह काले हिरण का शिकार करने की वजह से फिल अभिनेता सलमान खान कानूनी मामले में फँस गए हैं जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा। इसलिए तुम शिकार करना छोड़ दो। आशा है कि तुम्हें मेरी बात समझ में आ गई होगी।

शेष बातें मिलने पर। परिवार में माता-पिता को मेरा चरण स्पर्श कहना।


तुम्हारा बड़ा भाई
विवेक
 

Anonymous: Thanks to help me
Similar questions