Hindi, asked by kunjalagr, 1 year ago

Help me with these Questions

Attachments:

Answers

Answered by mkjat
1
i know only 2 and 32 ka 1 संत कबीर दास के दोहे गागर में सागर के समान हैं। उनका गूढ़ अर्थ समझ कर यदि कोई उन्हें अपने जीवन में उतारता है तो उसे निश्चय ही मन की शांति के साथ-साथ ईश्वर की प्राप्ति होगी।2 जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ,
मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ।3  बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।4  पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय,
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।5  साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय,
सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय।-----------------------------------------------------------------------------------------------------3 question answer1) हम सब का एक ही नारा, साफ सुथरा हो देश हमारा।
2) सफाई अपनाये, बीमारी हटाइये।
3) करें हम ऐसा काम, बनी रहेगी देश की शान।
4) साफ सुथरा मेरा मन, देश मेरा सुन्दर हो, प्यार फैले सड़को पर, कचरा डिब्बे के अन्दर हो।
5) मै शपथ लेता हु की मै स्वय स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम।
6) सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई।
7) स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत।
8) हम सब ने अब ये ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है।
9) स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे।






Attachments:
Similar questions