Hindi, asked by brrbrr, 11 months ago

HELP PLS प्रातः काल का दृश्य (अनुच्छेद) संकेत बिंदु * प्रकृति की सुंदरता * चिड़ियों का चहचहाना * लोगों का कार्य * प्रदूषण रहित वातावरण * सुहावना मौसम नोट :उपरोक्त दिए गए संकेत बिंदुओं की सहायता से अपने विचार लिखिए।

Answers

Answered by WanderQueen007
0

Answer:

PLS MARK ME AS THE BRAINLIEST !PLZPLZPLZ

Explanation:

प्रातःकाल का दृश्य :

प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही मन मोहक होता है। चारों ओर शुद्ध वायु होने के कारण एक स्फूर्ति का अनुभव होता है । शांत और ठंडा वातवरण मन मे उमंग भर देता है । सूरज की अपनी चंचल लाल किरणों के साथ धीरे धीरे उदित होता है और पूरी धरती का रंग परिवर्तित होने लगता है । तारे आसमान मे से धीरे धीरे गायब होने लगते है । अंधेरा मानो स्वयं डर कर भागने लगता है। पक्षी अपने घोसलों से निकल कर अपनी अपनी मधुर  आवाज मे गाने लगते है । मुर्गा बांग देकर सब को उठाने का प्रयास करता है। बाग मे फूल खिल जाते है और चारो  तरफ खुशबू फ़ेल जाती है। इस प्रकार प्रातःकाल का दृश्य बहुत सुंदर और मन भावन होता है ।

Similar questions