Hindi, asked by ankita19102007, 2 months ago

help someone plz i will mark u surely brainlist​

Attachments:

Answers

Answered by riddhirambhiya2004
0

Explanation:

क्षेत्र-नोएडा

दिनांक 26/2/2019

श्रीमान,

पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘अ-ब-स’

महोदय,

निवेदन है कि गत 25 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 1 लाख रुपए और जेवर चोरी हो गए। जब तक हमारी नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे। इसलिए हम उन्हें देख नहीं पाएवे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है।

आप कृपया इसकी छानवीन ठीक से करने की कोशिश करें क्योंकि मेरे घर से धन और जेवर चोरी हुए हैं जोकि मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थे| ये संसाधन मेरे द्वारा कड़ी मेहनत करके अर्जित किये गए थे|

श्रीमान् अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।

भवदीय

अ-ब-स

Similar questions