Hindi, asked by Anonymous, 8 months ago

help story writing in hindi with the help og given hints please​

Attachments:

Answers

Answered by prabhasharma6161
2

एक बार की बात है एक छोटा सा परिवार था जिस में3 सदस्य थे राघव और उसके माता-पिता । यह एक सुखी परिवार था। राघव हमेशा मोबाइल पर व्यस्त रहता था जब भी देखो उसके कान पर ईयर फोन ही रहते थे उसके माता-पिता ने उसे बहुत समझाया कि ज्यादा मोबाइल और ईयर फोन का इस्तेमाल सेहत के लिए ठीक नहीं। उन्होंने उसे समझाया की ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल से आंखों पर बुरा असर होता है और ज्यादा ईयरफोन कै इस्तेमाल से सुनने की शक्ति कम हो जाती है। परंतु वह नहीं माना। माता-पिता का वह इकलौता बेटा था तो उन्होंने भी ज्यादा गौर नहीं किया वह उसे समझा ते तो रहे परंतु उस पर कुछ ऐसा नहीं हुआ। एक दिन राघव का जन्मदिन था तो सारा परिवार बाजार जन्मदिन के लिए कुछ सामान लेने गए तो गाड़ी से उतरते ही राघव ने अपने कानों पर ईयर फोन लगा लिए और माता-पिता ने तो सड़क पार कर ली वह पीछे रह गया और उसने ध्यान नहीं दिया और उसकी एक बाइक से टक्कर हो गई जिसके अंदर उस के बाय घुटने पर गहरी चोट आई। उसे काफी समय बाद बिस्तर पकड़ना पड़ा । उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। उसने अपने माता पिता से क्षमा मांगी।

सीख- हमें अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए त्था किसी भी वसतु का जरूरत से अधिक इसतेमाल नही करना चाहिए।

hope it will be helpful

Similar questions