Hindi, asked by wwwaryanverma60, 1 year ago

Hemant Ritu par 5 line in hindi pleasssssse help me

Answers

Answered by TR0YE
13
⛦Hᴇʀᴇ Is Yoᴜʀ Aɴsᴡᴇʀ⚑
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬☟

      हेमन्त ऋतु
===============================

❖ हेमन्त ऋतु शीतकाल में आने वाली एक ऋतु है।

❖ विक्रमी संवत के अनुसार हेमंत ऋतु में अगहन और पौष मास पड़ते हैं।

❖ हल्के गुलाबी जाड़े को हेमंत ऋतु नाम दिया गया है।

❖ हेमंत ऋतु प्रकृति मे एक आनंद एवं उत्साह भर देती है और चारो और हरियाली ही हरियाली होती है।

❖ 22 अक्टूबर को शरद ऋतु की बिदाई हो गई है और 23 को हेमंत का आगमन हो गया है।

❖ इस ऋतु में मौसम मध्यम शीतल होता है क्योंकि पृथ्वी की सूर्य से दूरी अधिक हो जाने की वजह से तापमान प्रति वर्ष, कुछ महीनों के लिए कम हो जाता है।

❖ यह ऋतु अपने सुहावने एवं लुभावने मध्यम ठंडे मौसम के लिए जानी जाती है।

_________
धन्यवाद...✊
Similar questions