Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Hey Brainliacs !!

I want a speech of timing limit 4 - 5 minutes on this topic in HINDI..

➡️"लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका"⬅️

❌Copying from Internet is restricted...

✔Expecting Best answers from best users..

Thanks ☺​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
21

लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका

सूर्य के तेज के समान चमकते प्रधानाचर्य जी , राष्ट्र के निर्माता - मेरे सभी पूजनीय अध्यापक गण तथा गांधी और सुभाष की अमन वाटिका में बैठे मेरे प्यारे सापठियो । आज मैं ऋषिता , कक्षा - दसवीं की छात्रा आप सभी के सामने कुछ विचार प्रकट करना चाहती हूं। मेरी अभिव्यक्ति का विषय है - लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका । आशा है की आप सभी ध्यान से मेरी बात सुनेंगे ।

जैसा कि हम अच्छी तरह से जानते है कि भारत एक लोकतात्रिक देश है । अतः यहां पर सभी लोगों को समान अधिकार है । अगर हम लोक तंत्र के बारे में बात कर ही रहे है तो हमारे लिए यह जानना अति आवश्यक है कि लोकतंत्र होता क्या है।

लोकतंत्र वह है जिसमें सरकार लोगो द्वारा, लोगो के लिए तथा लोक हित में बनाई जाती है ।

इसलिए हम कह सकते है कि यह सरकार सभी के लिए है चाहे फिर वह पार्टी सत्ता में हो या न हो । जो पार्टी सत्ता में नहीं होती उसे विपक्ष पार्टी कहते है । जैसा कि सभी लोग सत्ता में आई हुई पार्टी की भूमिका तथा कार्य सभी जानते है , एक बार फिर भी में आपको कुछ जानकारी सत्ता कि सरकार के कार्यों कि देना चाहती हूं।

तो जो पार्टी चुनाव जीत कर सरकार बनाती है इसके प्रमुख कार्य एवम् विशेषताए निम्न है -

यह सरकार 5 साल की अवधि पूरी करती है ।

हर साल यह बजट पेश करती है ।

यह 5 साल में जनता के हित में कार्य करती है।

यह सरकार लोगों कि हर कोई कठिनाइयों का हल ढूंढ ने कि कोशिश करती है । इसके लिए यह सर्वेक्षण भी करती है।

तो संक्षिप्त रूप में हम कह सकते है कि सरकार का काम लोगो का हित चाहना तथा उनके विकास और उन्नति के लिए कार्य करना है ।

अब जानते है विपक्ष के कार्य -

विपक्ष जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है कि इसका कार्य विरोध करना है लेकिन गलत निर्णयों का न कि सही ।

विपक्ष लोकतंत्र में उसी प्रकार जरूरी है जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू।

अब आम जनता तो इतना समय निकाल नहीं सकती कि वह सरकार के कार्यों से गलतियां तथा भ्रष्ट्राचार आदि को बारीकी से देख सके।

इसलिए विपक्ष लोकतंत्र में अहम भूमिका में है ।

विपक्ष सरकार की गलतियो तथा गलत नीतियों का विरोध करता है तथा उसमें सुधार की अपील करता है ।

कई बार ऐसी स्थितियों में विपक्ष अपने लालच कि वजह से गलत बात सरकार के सामने रख देता है तथा अपने चरित्र पर खुद ही बुराई का धब्बा लगा लेता है ।

तो विपक्ष सही भी है और गलत भी ।

धन्यवाद !!!


Mankuthemonkey01: xD xD When did you start politics, eh? Anyway, I liked the answer. great
Anonymous: Thanks :)
Anonymous: Thanks a lot daahi... Amazingly Answered dear... ❤❤❤❤❤
Anonymous: Thank you....but na name ka faluda maat karo...xD... Ahse better hai...xD ❤
Anonymous: nhii...dahi(curd ) hi best h...xD xD xD
Similar questions