Hindi, asked by brainly72, 1 year ago

★★HEY DUDE CAN YOU HELP ME, PLEASE GIVE ME 5-5 HINDI SHORTEST POEMS AND QUOTATIONS ON THE TOPIC→ इंटरनेट- वरदान या अभिशाप★★

NOTE→

★★I WILL GIVE YOU 50 POINTS AND I WILL MARK YOUR ANSWER AS BRAINLIEST★★


Answers

Answered by priyansh860
0
विज्ञान की शक्तियाँ अनंत हैं। इसने मानव जीवन पर विशेष प्रभाव डाला है। कई बार यह सोचने पर विवश हो जाते हैं कि यह वरदान है या अभिशाप। जहाँ नज़र डाले इसका प्रभाव सर्वत्र दिखाई देता है। 

इसके मानव जीवन पर सकारात्मक निम्नलिखित प्रभाव पड़े हैं-

(1) विज्ञान ने अँधों को आँख, बहरों को कान, लँगड़ों को पैर ही नहीं कुरूप को सुंदरता भी दी है।

(2) रेल, तार मोटर, वायुयान, रेडियो, दूरदर्शन, पारदर्शक यंत्र, मोबाइल, इटंरनेट, अणुबम तथा हाइड्रोजन बम तक बना दिए हैं।

(3) विद्युत इसका सबसे बड़ा अविष्कार है।

(4) चिकित्सा में अनेकों अविष्कार करके असाध्य रोगों का भी इलाज किया जा सकता है।

(5) यातायात के क्षेत्र में तो क्रांति ही ला दी है। मनोरंजन के क्षेत्र में भी विज्ञान पीछे नहीं रहा पूरा निबन्ध लिखकर हम आपको नहीं दे सकते हैं।

नकारात्मक प्रभाव

1. प्रकृति संतुलन बिगड़ गया है।

2. मनुष्य के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

3. मानव सभ्यता पर ही खतरा बन गया है।

इन संकेत बिन्दुओं को स्वयं फैलाकर लिखिए। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा।


brainly72: धन्यवाद
priyansh860: please mark it as the Brainliest!!
brainly72: sure
brainly72: dude
brainly72: i'll mark you
priyansh860: Thanks
brainly72: ^_^
Answered by kanwalkeetkaurpaxfch
0
आओ विज्ञान से दोस्ती करें
इस समाज को बेहतर बनाएं
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाऐ
जो प्रयोग किया ना कभी
उसको करके देखे और दिखाए
एक नहीं कई बार करें
अनेकों विधियों को अपनाएं
आओ विज्ञान से दोस्ती करें
वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाए
जो हमारी परंपराएं हैं
उनको भी परखे
तब उनका चलन अपनाए
जो परखने से जचता नहीं
निसंकोच उनका तयाग करें
आओ----------
वैज्ञानिक -----------
Similar questions