Hindi, asked by abhinavnayan18, 1 year ago

hey guys.....
30 points....!!
Class 10th

Please answer fastt....!!!

पुस्तकालय में हिन्दी पुस्तके और पत्रिकाएं मंगवाने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।

Answers

Answered by varsha312003
2

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

मॉडर्न पब्लिक स्कूल

करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक: १०.११.२०..

विषय: पुस्तकालय में हिंदी की पत्र पत्रिका व उच्च कोटि का साहित्य मंगवाने हेतु

महोदय,

गत सप्ताह आप ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला था। आपने छात्रों को पुस्तकालय से अच्छी अच्छी पुस्तकें निकलवाकर उनका अध्ययन करने की भी प्रेरणा दी थी। लेकिन पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं का अभाव है। अंग्रेजी की तो बहुत सी पत्रिकाएं आती है जबकि हिंदी की बहुत कम पत्रिका आती है। पुस्तकालय में छात्रों ने जिन पत्रिकाओं की मांग की थी वह प्राय: विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि हिंदी पत्रिकाओं को मंगवाने की व्यवस्था करें। पत्रिकाओं के अध्ययन से जहां छात्र वर्ग के ज्ञान में वृद्धि होती है वहां उनका प्रयास मनोरंजन भी होता है।

आशा है कि आप हमारे प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कखग

कक्षा १० (अ)

Answered by Anonymous
4

Answer:

hope it's help you dear

Attachments:
Similar questions