Hindi, asked by sudeshkhajuria7, 4 months ago

Hey guys. I am stuck in my Hindi's Homework. Please help me
निमनलीखित शब्दों पर वाक्य बनाओ:
1 रकाबियों
2फव्वारे
3व्यसन
4मसनद
5 विनोद-चर्चा
6 चबूतरा
7 तख्त
8 प्रफुल्लित
9 बेखटके
10 बाट
11 बहुतेरी
12 महामान्य
13 तरीष्णा
14 चौकन्नी
15 स्पर्श
16 सुबकना
17 ढाढ़स
18 मींच
19 वीरान
Conditions: You have to answer all the answers and correctly too. If you will answer wrong then I will report your answer. The person who will give all answers and correctly will be marked as brainliest.​

Answers

Answered by pratibhabariya9
2

Explanation:

1)पूजा ने रकाबियों चमचों इत्यादि का सेट खरीदा ।

2)रोम में पचास स्मारकीय फव्वारे और सैकड़ों छोटे फव्वारे हैं।

3} व्यसन को एक मानसिक रोग भी कह सकते हैं।

4}सामने मसनद पर एक बहुत लम्बा-तड़ंगा आदमी बैठा था।

5}पड़ोस की औरतों में इसकी विनोद-चर्चा होने लगी थी।

6}बगीचे के बीचों-बीच संगमरमर का एक चबूतरा था।

7}चाव-भरी आंखों से ताकता हुआ बादशाह के पास पहुँचा और शाही तख्त को चूम लिया।

8}उन्होंने कभी उसे इतना प्रफुल्लित न देखा था।

9}फिर राजा सो बरस तक बेखटके राज करेगा।

10} श्री राम की बाट जोहते-जोहते सभी रानियों ने बड़ी कठिनाई से चौदह वर्ष बिताए।

11}वहां मैक्सिकोवासियों के बारे में बहुतेरी कहानियां कही जा रही थीं।

12}महर्षि सौभरिसृष्टि के आदि महामान्य महर्षियों में एक हैं।

13}अतृप्त तृष्णा निर्मला के हृदय में दीपक की भांति जलने लगी।

14}चौकन्नी होकर गंगा ने आहट की ओर दृष्टि उठाई।

15}पहली बार उन्होंने एक - दूसरे का स्पर्श किया था ।

16}वह तो सिर्फ अकेले बैठकर सुबकना चाहता था।

17}पिता की मृत्यु हो जाती है और वह अनाथ हो जाती है , वहां कोई ढाढ़स बंधानेवाला तक नहीं है ।

18}म्याऊं के साथ वह मेज़ पर दुबक कर बैठ गई और आँखें मींच लीं।

19}गॉँव वीरान पड़ा हुआ था।

✨....

Similar questions