Hey guys! I want a hindi poem on any season(ritu)....summer , winter, rainy or any other..(FOR CLASS 9TH) ..plz plzz
Answers
Answered by
4
नमस्कार मित्र,
यह रही आपकी कविता सावन पर....↓
सावन के बौछारोँ के मध्य,
एक ध्वनि परिचित-सी,
धीरे- धीरे बढ़ रही।
एक सुकून हृदय कि दीवारों को बेधता,
मस्तिष्क में पहंचा बोला पहचान तो कर।
काफी इंतजार से क्षीण था।
एक संतुष्टि जगी प्रकट देखकर,
वह तो प्यारी बेहना थी।
सुरमे के तरह शुद्ध है वह,
पलकों पर विराजित करो।
बुराई के हर पशु को
मानवता की आचाई से पराचित करो।
साल बीते, मास बीते, बीते दिन हजार,
मांं ढूंढती रह गई,
मिलाना मिलाना पुत्र क्या प्यार।
अब वही अबला पुत्री दे गई प्रेम सहस्त्रों बार।
बस बस अब ना कहूंगा,
मेरे शब्द मोन हुए।
आशा करता हूं कि यह उतर आपकी सहायता करेगा...☺☺
Anonymous:
thanks dear @rishika for choosing my answer as Brainliest.....☺☺
Similar questions