Hindi, asked by genius12353, 3 months ago

Hey guys
please help me with this Hindi question and it is a letter writing


पढ़ाई का सत्र प्रारंभ हो चुका है, किंतु बाज़ार में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। इस समस्या
को उठाते हुए किसी दैनिक पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by varsha6033
2

Answer:

औपचारिक पत्र :

इस श्रेणी के पत्रों को कई उपवर्गों में बाँटा जा सकता है; जैसे –

प्रधानाचार्य को लिखा जाने वाला प्रार्थना पत्र

कार्यालयों को लिखा जाने वाला प्रार्थना पत्र

शिकायत सुझाव संबंधी पत्र

संपादकीय पत्र

आवेदन पत्र

अन्य पत्र

इन पत्रों को लिखने का ढंग तथा इनकी भाषा-शैली में अंतर होता है। इन पत्रों का प्रारूप समझ लेने से पत्र लेखन में सुविधा होती है

तथा परीक्षा में पूरे अंक लाए जा सकते हैं। आइए इनके प्रारूप और उदाहरण देखते हैं।

1. प्रधानाचार्य को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप

आप ज्वरग्रस्न हैं। डॉक्टर ने आपको तीन दिन आराम करने की सलाह दी है। इसका उल्लेख करते हुए अपने विद्यालय

के प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।

उत्तरः

सेवा में प्रधानाचार्य जी

रा.व.मा. बाल विद्यालय नं. 1

श्रीनिवासपुरी, दिल्ली।

विषय-ज्वरग्रस्त होने पर अवकाश के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की IX कक्षा का छात्र हूँ। परसों विद्यालय से घर जाते समय मैं भीग गया था। इस

कल शाम से अचानक तेज़ बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने मुझे दवाओं के साथ तीन दिन का आराम करने की सलाह दी है ताकि मैं पूरी तरह ठीक हो सकूँ।

आपसे प्रार्थना है कि मेरी अस्वस्थता को ध्यान में रखते हुए मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विनय वर्मा

IX A अनु० 25

22 अगस्त, 20XX

विषय-पीने के पानी की अव्यवस्था के संबंध में।

please mark me as brainliest answer

Answered by Anonymous
1

Answer:

hii bro

how are you

Similar questions