Hey guys
pls answer this in hindi...
will mark u as brainlist. .....
no stupid answers.....
Answers
. प्रस्तावित प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई यानी PMGKY) की मदद से सरकार लोगों को अपनी अघोषित आमदनी पर जुर्माना सहित ब्याज चुकाने का मौका दे रही है.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के जरिए कैसे लें मुफ्त बिजली कनेक्शन?
2. यह योजना लोगों को पहले नहीं चुकाए गए टैक्स की वजह से कालाधन जमा करने के लिए लाई गयी है. इसमें 30 फीसदी टैक्स, 10 फीसदी पेनल्टी के साथ टैक्सड रकम का 33 फीसदी सेस के रूप में चुकाना पड़ेगा.
3. आय घोषित करने वाले लोगों को अघोषित आय का 25 फीसदी रिजर्व बैंक द्वारा घोषित डिपॉजिट स्कीम 2016 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) में जमा करना पड़ेगा.
4. अगर आय घोषित करने वाला व्यक्ति सरकारी जमा योजना में रकम नहीं डालना चाहता तो टैक्स और पेनल्टी के रूप में 85 फीसदी रकम काट ली जाएगी.
5. अगर आय घोषित नहीं किया गया तो रेड में पकड़े जाने पर कुल रकम का 90 फीसदी टैक्स और पेनल्टी के रूप में ले लिया जायेगा और उसके मालिक के पास सिर्फ 10 फीसदी रकम बचेगी.