Hindi, asked by SSV750C, 9 months ago

Hey guys, pls solve this question , Don't spam .

निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह कर समास का नाम लिखिए--



चौराहा,कमल नयन,पीतांबर, दृष्टि हीन,माता -पिता, पेट भर ,यथाशक्ति, पुरुषोत्तम, राजकुमार, लाल मिर्च, नीलकंठ, रात-दिन, महात्मा, त्रिकोण एवं भयाकुल । ​

Answers

Answered by shivenvikram13
2

चौराहा = चार रास्ते

कमल नयन = साफ आंख

पीतांबर = पता नही

दृष्टि हीन = अंधा

माता पिता = माता और पिता

पेट भर = पेट भर जाना

यथशक्ति = शक्ति के अनुसार

पुरुषोत्तम = सभी पुरुषो में उत्तम

राजकुमार = राजा का पुत्र

लाल मिर्च = तीखी लाल मिर्च

नीलकंठ = देहशरा में पाए जाने वाली पक्षी

रात दिन = रात ओर दिन

महात्मा = महान व्यक्ति

त्रिकोण = तीन कोण

भयाकुल = sorry bro ye mujhe nhi pta h

Answered by shishir303
1

प्रश्न में दिये सारे सामासिक पदों का विग्रह व समास का नाम इस प्रकार होगा...

चौराहा ▬ चार राहों वाला

समास का नाम ▬ द्विगु समास

कमल नयन ▬ कमल जैसे नयन

समास का नाम ▬ कर्म धारण्य समास

पीतांबर ▬ पीले अंबर वाले अर्थात भगवान विष्ण या कृष्ण

समास का नाम ▬ बहुव्रीहि समास

दृष्टि हीन ▬ दृष्टि से हीन

समास का नाम ▬ तत्पुरष समास

माता-पिता ▬ माता और पिता

समास का नाम ▬ द्वंद्व समास

पेट भर ▬ पेट भर कर

समास का नाम ▬ अव्ययीभाव समास

यथाशक्ति ▬ शक्ति के अनुसार

समास का नाम ▬ अव्ययीभाव समास

पुरुषोत्तम ▬ पुरुषों में उत्तम

समास का नाम ▬ कर्मधारण्य समास

राजकुमार ▬ राजा का कुमार

समास का नाम ▬ तत्पुरुष समास

नीलकंठ ▬ नीले कंठ वाले अर्थात भगवान शिव

समास का नाम ▬ बहुव्रीहि

रात दिन ▬ रात और दिन

समास का नाम ▬ द्वंद्व समास

महात्मा ▬ महान है जो आत्मा

समास का नाम ▬ कर्मधारण्य समास

त्रिकोण ▬ तीन कोणों वाला

समास का नाम ▬ द्विगु समास

भयाकुल ▬ भय से आकुल

समास का नाम ▬ तत्पुरुष समास

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

समास से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

(क) निम्नलिखित शब्दों में से किन्हीं दो पदों का विग्रह करते हुए समास का नाम लिखिए- यथार्थ, शांतिप्रिय, भीमार्जुन ख) निम्नलिखित में से किन्हीं दो को समस्त पद में परिवर्तित करके समास का नाम लिखिए- 1. विद्या रूपी धन 2. चंद्र है शिखर पर जिसके अर्थात् शिव 3. युद्ध में वीर  

https://brainly.in/question/15026400

═══════════════════════════════════════════

(क) निम्नलिखित विग्रहों के समस्तपद बनाइए तथा प्रयुक्त समास का नाम बताइए I  

(I) युद्ध के लिए क्षेत्र (II) शत (सौ) वर्षों का समूह  

(ख) निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह क्र प्रयुक्त समास का नाम बताइए I  

(I) यथाविवेक (II) कलानिधि  

https://brainly.in/question/14564115

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions