English, asked by Anonymous, 1 year ago

Heyaa....✌✌✌

❤....❤....❤.........❤......❤......❤.......❤......❤....❤.....❤

PLEASE GIVE A FAREWELL POEM IN HINDI OR PUNJABI FOR SENIORS !! THANX!!

\boxed{JPS}


❤....❤....❤.........❤......❤......❤.......❤......❤....❤.....❤

Attachments:

Anonymous: ok no problem

Answers

Answered by supriyanaren2003
1

Farewell poem,

⭐⭐⭐⭐⭐⭐


वो लम्हें (फेयरवेल की कविता)

वो लम्हें जो मेरी ज़िंदगी के अनमोल पल बन गये,

वो लम्हें जो मेरे गुज़रे हुये कल बन गये,

काश इन लम्हों को मैं फिर से जी पाता,

वो लम्हें जो मेरी नम आँखो के जल बन गये.


आँखों में सपने और दिल में अरमान लिये,

एक सफ़र में चल पड़े बिना किसी का साथ लिये,

रास्ते में कुछ नये चेहरों से मुलाकात हो गई,

फिर तो वो ऐसे दोस्त बने जैसे एक रिश्ता हो उम्र भर के लिये.

वो लम्हें जो मुझे चाहने वाले मेरे दोस्त दे गये,

वो लम्हें जो ना भूला पाने वाले कुछ लोग दे गये.


इस सफ़र की शुरुआत हमने साथ की थी,

जान से प्यारे यारों के साथ कितनी सारी बात की थी,

ज़िंदगी के उन पलों को भी हमने साथ जिया था,

जिन पलों ने खुशी और गम दोनो से मुलाकात की थी.

वो लम्हें जो अब लौट के नहीं आ सकते,

वो लम्हें जहाँ हम चाह के भी नहीं जा सकते.


अपने यारों के दिल की बात हम बिना कहे जान लेते थे,

कौन पसंद है किसको ये थोड़े से झगड़े के बाद हम मान लेते थे,

कैंटीन और कैफ़े की पार्टियां तो रोज़ हुआ करती थी,

खूबसूरत लड़कियों को कॉल कर, ना जाने कितने नाम लिया करते थे.

वो लम्हें जो एक धुंधली याद बन गये,

वो लम्हें जो एक यादगार किताब बन गये.


कॉलेज आने का मन नहीं फिर भी कॉलेज आया करते थे,

कुछ लोगों को गर्ल फ्रेंड और बाकियों को टीचर बुलाया करते थे,

एग्जाम देने की तो जैसे आदत सी हो गई थी,

फिर रिज़ल्ट देख के कुछ रोते तो कुछ मुस्कुराया करते थे.


अजीब थे ये लम्हें जिसमें हम हँसे भी और रोये भी,

अजीब थे ये लम्हें जिसमें कुछ पाये भी और कुछ खोये भी.

इन लम्हों को एक याद बना के अपने साथ ले जाउँगा,

इन लम्हों की दास्तान फिर किसे सुनाऊंगा, क्योंकि.......

क्या इन लम्हों को मैं फिर से जी पाउँगा? क्या ऐसे माहौल में मैं फिर से वापस आ पाउँगा?

क्या ये कविता इस स्टेज पे मैं फिर से सुना पाउँगा?

मैं जानता हूँ इसका जवाब तो ना ही होगा,

क्योंकि लिखी हुई किताब को मैं फिर से कोरा कैसे कर पाउँगा.

बस इन लम्हों को अपने दिल मे बसा लूँगा,

और जब याद आयेगी आप सबकी तो नम आँखो के साथ मुस्कुरा लूँगा.


आशु है मेरा नाम और ये था मेरे सीनियर'स के लिए एक छोटा सा पैगाम.


⭐⭐⭐⭐⭐⭐

Hope it helps you

Hope it is the right answer



supriyanaren2003: Hi
supriyanaren2003: Is this the one u wanted
Anonymous: something like that
Anonymous: thanx buddy
supriyanaren2003: hey have u ever listned to tamil songs
Anonymous: Nope
supriyanaren2003: try listening to "thali pogade" --
supriyanaren2003: its by ar rahman
supriyanaren2003: i too cannot understand the song but the tune is awesome
Similar questions