Hindi, asked by ryankheterpal, 8 months ago

Hi,
Can i get a small para on diwali in hindi?

Answers

Answered by cherryred
0

Answer:

दिवाली, भारत देश में मनाया जाने वाला सबसे बडा़ त्यौहार है। दिवाली को पूरे भारत में खूब धूम धाम से मनाते हैं। आपको बता दें कि दिवाली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर रहने वाले भारतीय और अन्य लोग भी बहुत धूम धाम से मनाते हैं। दीपावली या दिवाली का अर्थ है दीपों की अवली मतलब दीपों की पंक्ति। दिवाली का इतिहास बहुत पुराना है, इससे जुड़ी अनेक पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। दिवाली पर सभी अपने घरों को विभिन्न साज-सज्जा की सामग्री से सजाते हैं, लोग अपने-अपने घरों को अनेक दीपकों की सहायता से रौशन करते हैं, लक्ष्मी पूजन करते हैं और पटाखे, फुलझड़ी जलाते हैं। महिलाओं द्वारा घर के आंगन में रंगोली बनायी जाती है। शाम में लोग एक-दूसरे के घर सूखे मेवे और मिठाइयां लेकर उनसे मिलने जाते हैं।

Hope it helps

Answered by BIGFANS12
1

Answer:

YAA SURE DEAR

दीवाली हिंदुओं का सबसे ज्यादा मनाया गया त्योहार है। हिंदुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक है दीवाली।

इस दिन सब लोग अपनी खुशी को एक बहुत ही प्यारे ढंग से व्यक्ति करते हैं। इस दिन पूरे दिन घर की सफाई होती है और शाम तक सरी पूजा की तैयारी होती है। देर शाम को सब घर परिवार के लोग नए नए कपड़े पहन कर एक साथ पूजा करते हैं फिर घर पर बनाएं खास भोजन को ग्रहण कर वे अपनी खुशी पटाखे फोड़ कर व्यतीत करते हैं।इस दिन को राम के वनवास को पूरे 14 साल पूर्ण होने के बाद घर लौटने की खुशी व लक्ष्मी मा का दिन भी माना जाता है। यह पर्व खुशियों का और हर कोने में रोशनी फैलाने का संदेश देती है। यह त्यौहार मुझे भी बहुत पसंद है।

<font color="red"> HOPE THIS MUCH IS SUFFICIENT FOR U AND I HOPE IT HELPS U

<marquee><font color="turquoise"> PLS MRK AS BRAINLIEST

Similar questions