Hindi, asked by mahimadiwan18, 11 months ago

Hi can someone give me the whole detail of UPSARG AND PRASARG (class 9th)

Answers

Answered by senin0902s
1

Answer:

संस्कृत एवं संस्कृत से उत्पन्न भाषाओँ में उस शब्दांश या अव्यय को उपसर्ग कहते है, ‘जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में (मूल शब्द के अर्थ में) विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे’। शब्दांश होने के कारण स्वतंत्र रूप से उपसर्गों का कोई महत्व नहीं माना जाता है। उपसर्ग शब्द के पहले आते है।

यह दो शब्दों (उप+सर्ग) के योग से बनता है। 'उप' का अर्थ 'समीप', 'निकट' या 'पास में' है। 'सर्ग' का अर्थ है सृष्टि करना अर्थात निर्माण करना। 'उपसर्ग' का अर्थ है पास में बैठाकर दूसरा, नया अर्थवाला शब्द बनाना।

उदाहरण :- 'हार' एक शब्द है जिसका अर्थ होता है 'पराजय'। लेकिन इसके आगे ‘आ’ उपसर्ग लगने से नया शब्द बनेगा जैसे 'आहार' जिसका मतलब होता है

Similar questions