hi friends tell me answer
Answers
Answer:
1- कोयल मीठा गीत गाती हैं।
2- कोयल धरती के लिए पानी माँगती हैं।
3-बादल प्रकृति को पानी देती हैं जिससे कि उनका जीवन बना रहे, और इस कारण वह प्रकृति के लिए बहुत ज़रूरी भी हैं। इस तरह बादल हमारी प्रकृति की शोभा को बढ़ाती हैं।
4-घने बादल वर्षा के आने का संकेत लाती हैं। वे ज़ोरदार बारिश ले आती हैं जिससे खेत के फसल अच्छे से उग जाती हैं और मानव-जंतुओं को पीने का पानी मिलता हैं। कभी कभी तेज़ वर्षा से खेत उजड़ भी सकते हैं। काले घने बादलों के आते ही ठंडी-ठंडी हवा चलती हैं और मिट्टी की सौंधी-सौंधी खुशबू भी आती हैं जो मन को प्रसन्न कर देता हैं।
5- चित्र में लड़का-लड़की ऊपर की ओर देखकर कोयल रानी से कह रहे हैं कि "कोयल रानी..... क्या गीत गाती हो तुम!!क्या तुम यह गीत गाकर बादलों को बुला रही हो? क्या तुम इस प्यासी धरती को देखकर बादलो से पानी मांग रही हो?"
अर्थात : कोयल अपने मदुर स्वर में गीत गाकर बादलो से पानी मांग रही हैं जिससे कि इस बंजर धरती को पानी मिल सके और उसकी प्यास बुझ जाए।
Hope You Liked My Answers......Thank You