Hindi, asked by sagarnishu12345, 9 months ago

hi guys hope everybody is doing amazing....... so frnds

I need an essay on gandagi mukt mera gaon in hindi of 500 words pls help me in this the one who will help me he/she will be superb frnd I'll never forget.

pls pls pls guys.......


#Alina✨✨✨♥️​

Answers

Answered by sunitamgr85
3

Answer:

Gandagadi Mukh Mera Gaon...

भारत सरकार की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और ग्रामीण परिवेश भी स्वच्छ रहे और गांव और उनकी गलियां साफ - सुथरी रहे, इसके लिए विशेष अभियान गंदगी मुक्त भारत शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जा रहा है। जो स्वच्छता कार्यक्रम के संबंध में आयोजित पेंटिग, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे और अपने द्वारा स्वच्छता के लिए तैयार किए गए लेख और पेंटिग से अभिभावकों को भी प्रेरित करेंगे। इसके लिए बेसिक, माध्यमिक सभी विद्यालयों को जोड़ने की कवायद शुरू की जा रही। विद्यालय के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओें में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें। इसके लिए विभाग की ओर से कवायद शुरू की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अभियान में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए है। ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके और गांव के लोगों की स्वच्छता के प्रति सोच को और बेहतर किया जा सके।

Please Mark me Brainist please

Answered by Anonymous
5
Heya sis pls mark me as brainlist pls i also followed you so pls☺

                            गंदगी मुक्त मेरा गाँव (निबंध)

भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का मेरे गाँव ने पूरी तरह पालन किया है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव है। मेरे गाँव के सारे लोग सफाई के प्रति बेहद जागरूक हैं और मेरे गाँव के लोगों ने हमारे गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाने में बेहद परिश्रम किया है।  

मेरे गाँव के सरपंच बेहद समझदार और कर्मठ व्यक्ति हैं, उनकी प्रेरणा से ही हम अपने गाँव को गंदगी मुक्त कर पाए हैं। मेरे गांव के लोग कहीं पर भी रास्ते में कूड़ा-करकट नहीं फेंकते। मेरे गाँव में हर जगह थोड़ी-थोड़ी दूर पर कूड़ेदान लगे हुए हैं जो कि ग्राम पंचायत द्वारा लगवाए गए हैं। गाँव के सभी लोगों को जागरूक किया गया है, जिससे वह अपना सारा कूड़ा करकट कूड़ेदान में ही डालते हैं, सड़क पर नहीं फेंकते। मेरे गाँव की गली में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं, यदि कोई कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है।

जब भारत सरकार का शौचालय अभियान चला तो मेरे गाँव के लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाया और आज मेरे गाँव के हर घर में शौचालय है। अब मेरे गाँव के किसी भी व्यक्ति को बाहर खेत-आदि में शौचालय के लिए नहीं जाना पड़ता। इससे मेरे गाँव का वातावरण स्वच्छ ही हुआ है।  

मेरे गाँव में कोई भी सड़क कच्ची नहीं है। सारी सड़कें पक्की बनी है, जिससे बारिश आदि में ना ही कीचड़ जमा होता है और ना ही पानी जमा होता है। पानी के निकास के लिए बेहतरीन ढंग से नालियां बनी हुई है। भले ही हमारे गाँव में नगरपालिका जैसी कोई संस्था ना हो, लेकिन हमारे गाँव के सरपंच के प्रयासों से गाँव में यह सारे बेहतरीन कार्य हुए हैं।  

मेरे गाँव कहीं पर भी खुला गड्ढा नहीं है, ना ही उसमें हम पानी जमा रखते हैं। जिससे मच्छर आदि नहीं पनपते। हर रविवार को हमारे गाँव की सामूहिक चौपाल पर सभा का आयोजन किया जाता है और गाँव के प्रगति कार्यों पर विचार विमर्श किया जाता है। इससे हम लोग निरंतर साफ सफाई के प्रति अलर्ट रहते हैं।  

हमारे गाँव में 5 कर्मचारियों को नियमित रूप से झाड़ू लगाने के लिए नियुक्त किया गया है। जो पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करते हैं। इससे हमारे गाँव में जरा भी गंदगी जमा नहीं हो पाती। गाँव की सब्जी मंडी भी एक छोटे से मैदान में व्यवस्थित तरीके से लगाई जाती है और पूरी साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है।  

मेरे गाँव की आबोहबा भी एकदम स्वच्छ है, जिस कारण गाँव के सारे लोग स्वस्थ रहते हैं। छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा हम अपने गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त रख पाये हैं। इसीलिये मुझे अभिमान है कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव।
Similar questions