Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

HI GUYS


HOW ARE TO ALL??

HINDI QUESTION SOLVE



lekhak ne apne Jeevan Ki do ghatna main railway ke ticket Babu aur bus conductor ki acchi aur imandari Ki Baat batate Hai Aap Bhi Apne Apne kisi parichit ke sath Hue Kisi ghatna ke bare mein bataiye Jisme Kisi Ne Bina Kisi sword ke Bali imaandari aur accha hai ke Karya kiye ho​

Answers

Answered by Anonymous
23

Answer:

एक बार मेरा एक दोस्त मुंबई गया। उसके पास ₹10000 थे जिन्हें वह अपने पिता के इलाज के लिए ले कर जा रहा था। रेलगाड़ी में उसका पर्स खो गया। अस्पताल पहुंचने पर उसने अपनी जेब देखी तो उसमें पर्स नहीं था। उसके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी। इतने में एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने मेरे दोस्त को उसका पर्स लौटाते हुए कहा कि उसे यह पर्स रेलगाड़ी में पड़ा मिला था। मेरे दोस्त के यह पूछने पर कि उसे यहां का पता किसने दिया तो उसने बताया कि उसके पर्स में अस्पताल का नाम तथा डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों की पर्ची को पढ़कर वह यहां तक पहुंचा है। मेरा दोस्त उस अनजान व्यक्ति की ईमानदारी को आज भी याद करता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Answered by Anonymous
5

\boxed{Explained\:Answer}

______________________________

उत्तर : 

एक बार मेरा एक दोस्त मुंबई गया। उसके पास ₹10000 थे जिन्हें वह अपने पिता के इलाज के लिए ले कर जा रहा था। रेलगाड़ी में उसका पर्स खो गया। अस्पताल पहुंचने पर उसने अपनी जेब देखी तो उसमें पर्स नहीं था। उसके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी। इतने में एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने मेरे दोस्त को उसका पर्स लौटाते हुए कहा कि उसे यह पर्स रेलगाड़ी में पड़ा मिला था। मेरे दोस्त के यह पूछने पर कि उसे यहां का पता किसने दिया तो उसने बताया कि उसके पर्स में अस्पताल का नाम तथा डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों की पर्ची को पढ़कर वह यहां तक पहुंचा है। मेरा दोस्त उस अनजान व्यक्ति की ईमानदारी को आज भी याद करता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Similar questions