HI GUYS YADI DAAM HAI TOH YE QUESTION SOLVE KARKE DITHAEYE #SAI ARMY
Answers
दिए गए चित्र में प्रश्न दिया गया है कि,
चित्र को देखकर बताइए कि वन जाने के लिए श्रीराम, लक्ष्मण और सीता को किसने और कौन-सी नदी पार करवाई?
(क) सुमंत्र कावेरी नदी (ग) भरत, यमुना नदी
(ख) निषाद राज, गंगा नदी (घ) शत्रुघ्न, सरस्वती नदी
(ख) निषाद राज, गंगा नदी
यह प्रसंग श्री राम, लक्ष्मण और सीता माता के वन गमन का है। जब श्री राम, लक्ष्मण और सीता माता के साथ वन जाने लगे तब वे अयोध्या की सीमा समाप्त होने के बाद, वे श्रृंगवेरपुर गांव पहुंचे जहाँ उन्होंने निषादराज के अतिथि के रूप में वहाँ एक दिन विश्राम किया। फिर वे निषादराज के साथ गंगा तट पर जहाँ उन्होनें केवट से गंगा पार कराने की आग्रह किया, परंतु केवट ने गंगा पार कराने के लिए शर्त रखी की पहले श्री राम को अपना पैर धुलवान होगा क्योंकि केवट को मालूम था कि पत्थर बनी अहिल्या श्री राम के चरणों के स्पर्श से पुन: नारी बन गई थी, प्रभु श्रीराम भी केवट के भाव को समझ गए और अपना पैर उससे धुलवाने को मान गए। पैर धुलवाने के पश्चात केवट ने गंगा पार कराया।